Site icon www.4Pillar.news

महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता से शादी के 12 साल बाद दिया तलाक

बॉलीवुड फिल्म मेकर बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता से शादी के 12 साल बाद तलाक लिया। तलाक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया।

बॉलीवुड फिल्म मेकर बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता से शादी के 12 साल बाद तलाक लिया। तलाक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया।

90 के दशक में टीवी पर चले प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता से शादी के 12 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। दोनों के तलाक की अर्जी 2019 से अदालत में है।

ये भी पढ़ें,शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच हुई महाभारत, देखें मॉडर्न एपिसोड

नितीश भारद्वाज ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि कभी-कभी तलाक मौत से भी ज्यादा दर्द देता है। महाभारत के कृष्ण ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि कभी-कभी तलाक मौत से भी ज्यादा दर्द देता है। नितीश भारद्वाज के ऐसा कहने के पीछे एक कारण तलाक के मामलों का अदालतों में महीनों, कभी-कभी तो सालों तक चलते रहना भी है . जो ना सिर्फ इंसान का समय बर्बाद करता है बल्कि उसे चिंता में रखता है। तलाक के मामले लंबे समय तक चलने से इंसान अंदर से भी टूटने लगता है।

Exit mobile version