Site icon 4PILLAR.NEWS

Pahalgam Bus Accident:अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा

Pahalgam Bus Accident:अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा

Pahalgam Bus Accident: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम मार्ग पर बड़ा बस हादसा हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं को ले जा रही पांच बसें आपस में टकरा गई।

Pahalgam Bus Accident

Pahalgam Bus Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही पांच बसें आपस में टकरा गई। यह हादसा जम्मू श्रीनगर हाईवे पर चंदरकोट लंगर के पास हुआ। हादसा तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के नियंत्रण खोने के कारण हुआ।

बस हादसे का कारण,समय और घटनास्थल

जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से पहलगाम बेस कैंप की तरफ जा रही तीर्थयात्रियों की बसें उस समय आपस में टकरा गई जब श्रद्धालु एक स्थल पर नाश्ते के लिए रुकने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफिले की आखिरी बस ने नियंत्रण खो दिया था। जिसकी वजह ब्रेक फेल होना बताया गया है। अनियंत्रित बस दूसरी बसों से टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 35 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

प्रशासन और बचाव कार्य

हादसे की सुचना मिलते ही रामबन जिला प्रशासन, जम्मू कश्मीर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और ररेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की मदद की।

रामबन DC का बयान

रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बस एक्सीडेंट की जांच शुरू कर दी गई है। वहीँ, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Exit mobile version