4pillar.news

सरकारी चेतावनी: फंड रिलीज के नाम पर हो रहा है बड़े पैमाने पर घोटाला,आपकी एक छोटी सी गलती के कारण डूब सकते हैं हजारों रूपये

अगस्त 4, 2021 | by

PIB Fact Check unearths fake letter issued in the name of RBI

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में कहा जा रहा है कि इस फंड रिलीज आर्डर को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया है। जिसकी एवज में RBI 34500 रूपये मांग रहा है। अगर आप के पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो सावधान रहिए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ,जैसे ,व्हाहट्सएप ,फेसबुक और ट्विटर सहित कई अन्य पर एक संदेश बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में कथित तौर पर फंड रिलीज आर्डर बताया जा रहा है।  इस पत्र में कहा जा रहा है कि फंड रिलीज आर्डर को आरबीआई ने रिलीज किया है। इसमें कहा गया है कि फंड रिलीज आर्डर की एवज में रिजर्व बैंक 34500 रूपये मांग रहा है। यह एक लाटरी फंड बताया जा रहा है जिसके लिए लाभार्थी से पैसे मांगे जा रहे हैं।

केंद्र सरकार की फैक्ट चेक जांच में यह पत्र फर्जी करार दिया गया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। सरकारी विश्वसनीय संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB ) ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है। इस संदेश के सत्यापन की जांच करने पर पाया गया कि यह एकदम फर्जी है है।  रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।  पीआईबी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा ,” यह लेटर फर्जी है। आरबीआई ने अपनी तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।

क्या मांगी गई है जानकारी

वायरल हो रहे इस पत्र में कहा गया है कि फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है ,उसे अनिवार्य रूप में भरना है। यह सभी सूचनाएं लाभार्थियों से जुडी हैं और दो घंटे में फंड रिलीज कर दिया जाएगा। इस फॉर्म में नाम पता ,शहर ,राज्य आदि की जानकारी मांगी गई है। इसी फॉर्म में लाभार्थी की बैंक डिटेल भी मांगी गई है।  इसमें बैंक का नाम पता ,आईएफएससी कोड ,ब्रांच और जिप कोड की जानकारी मांगी गई है। इसमें बैंक का पूरा विवरण मांगा गया है।  पत्र के अंत लिखा गया है कि  फंड रिलीज आर्डर फीस के रूप में लाभार्थी को 34 हजार पांच सौ रूपये चुकाने होंगे। जो नॉन रिफंडेबल हैं। यह पैसा फीस के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को भेजा जाएगा। इस कथित फंड रिलीज आर्डर को पीआईबी ने फर्जी करार देते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए आग्रह किया है।

RELATED POSTS

View all

view all