कांवड़ यात्रा 2021 : हरिद्धार में इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक, जबरन घुसने वाले कांवड़ियों पर होगा मुकदमा दर्ज और वाहनों को किया जायेगा जब्त
जुलाई 15, 2021 | by
हरिद्धार में इस साल कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक के बाद प्रसाशन अब और भी सख्त हो गया है। प्रसाशन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति जबरन घुसने का प्रयास करेगा तो वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त किया जाएगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्धार में रद्द की गई कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार और भी सजग हो गई है। हरिद्वार के एसएसपी (SSP) ने कावड़ियों को जिले में प्रवेश न करने के आदेश जारी किये है। उन्होंने आदेश में कहा है कि आप सभी शिवभक्तों से अनुरोध है कि इस वर्ष जल भरने हरिद्धार न पहुंचे।
Haridwar SSP asks people to not arrive in the district for Kanwar Yatra.
Provision for 14-day mandatory institutional quarantine for people coming from outside. Vehicle of anyone attempting to enter the dist will be seized; action under Disaster Mgmt Act for violation of rules. pic.twitter.com/3sBtZPUUs2
— ANI (@ANI) July 15, 2021
उन्होने आगे कहा कि बाहरी प्रदेश से आने वाले व्यक्ति को 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जायेगा और जबरदस्ती प्रवेश करने वाले व्यक्ति का वाहन जब्त किया जायेगा और नियमो का उललंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।
दरअसल सरकार नहीं चाहती की 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद भी कोई व्यक्ति हरिद्वार पहुंचे। इसलिए कांवड़ियो को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए रास्तो पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद बैरिकेडिंग भी की जाएगी।
उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी नहीं चाहते कि राज्य में एक बार फिर कुम्भ जैसे हालत पैदा हो। इसलिए इस वर्ष कांवड़ यात्रा को रद्द किया गया है और सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। ताकि किसी भी तरहं की लापरवही की कोई संभावना न हो।
RELATED POSTS
View all