Site icon 4PILLAR.NEWS

शादी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद 

Siddhivinayak Temple पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

Siddhivinayak Temple: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही एक्टर/प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी करने वाली है। वहीं शादी से पहले आज ये कपल गणपति बप्पा का आशीर्वाद के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में अब कुछ ही दिन बचे है। इन दिनों कपल अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त। है। वहीं हाल ही में रकुल और जैकी को मुंबई के सिद्धिविनयक मंदिर जाते हुए स्पॉट किया गया। दरअसल ये कपल अपनी शादी से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचा था।

Siddhivinayak Temple: रकुल-जैकी ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद

सामने आए वीडियो में रकुल-जैकी को सिद्धिविनायक मंदिर जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था, वहीं जैकी इस दौरान ग्रीन कुर्ता और ब्लैक पैट्स में नजर आए।

कब है शादी ?

बता दे कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे। वहीं 19 फरवरी से दोनों दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स की शुरूवात होगी।

Exit mobile version