Site icon 4PILLAR.NEWS

Indian Railway Recruitment 2024: रेलवे में 1646 पदों पर भर्ती, योग्यता दसवीं पास

Indian Railway Recruitment 2024: रेलवे में 1646 पदों पर भर्ती

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 1646 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिंक 10 जनवरी से एक्टिव हो जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1646 रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेद करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास किया हुआ होना चाहिए।

Indian Railway Recruitment में आवेदन के लिए आयु सीमा

रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। वहीं,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद Aman Sehrawat को रेलवे ने किया ऑफिसर रैंक पर प्रमोट

Indian Railway में आवेदन आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है।

SAIL में निकली कई पदों पर भर्तियां, सैलरी लाखों में

RRB NTPC की 11588 वैकेंसी के लिए नोटिस जारी, रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Indian Railway में चयन प्रकिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों पर 15-15 फीसदी वेटेज मिलेगा।

Exit mobile version