IBPS ने पुरे भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और PO के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने देश भर के ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9923 पदों को भरा जाएगा। इसमें रीजनल रूरल बैंक में क्लर्क और पीओ के पद शामिल हैं।
आरआरबी में पदों का विवरण
- मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) : 5585 पद
- ऑफिसर स्केल-I : 3499 पद
- अफसर स्केल-II :94 पद
- ऑफिसर स्केल-III : 129 पद
बैंक में नौकरी के लिए कहां करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून है। प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी।
आयुसीमा
आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के अनुसार, अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है।
- ऑफिसर स्केल-i : 18 से 30 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-ii : 21 से 32 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-iii : 21 से 40 वर्ष
- ऑफिस असिस्टेंट : 18 से 28 वर्ष
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीँ, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।