IOCL में 1720 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
Indian Oil Corporation Limited ने 1720 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2023 है। इच्चुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- कुल पद : 1720
- ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री : 33 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट :39 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस एंट्री ऑपरेटर : 49 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस बायलर : 59 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस सचिवीय सहायक : 79 पद
- तकनीशियन अप्रेंटिस इंस्ट्रूमेंटेशन : 93 पद
- तकनीशियन अप्रेंटिस मैकेनिकल : 159 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस फिटर : 189 पद
- तकनीशियन अप्रेंटिस इलेक्ट्रिकल :244 पद
- तकनीशियन अप्रेंटिस रसायन : 345 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट ) :421 पद
आयुसीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 10वीं, 12वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई/डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।
आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती लिंक ओपन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- आगे की कार्रवाई के लिए प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।