Site icon 4pillar.news

Sarkari Naukari: AE और JE के पदों पर बंपर भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगा वेतन

Sarkari Naukari: AE और JE के पदों पर बंपर भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगा वेतन

इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। सीजी व्यापम ने इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है।

सरकारी नौकरी की चाहत रखनी वाले इंजीनियरिंग पास युवाओं के सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 429 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन 429 पदों में से 52 पद असिस्टेंट इंजीनियर और 377 पद जूनियर इंजीनियर के लिए हैं। चयन कई चरण की परीक्षा पास होने के बाद होगा।

सीजी व्यापम के 429 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2023 है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होंगे। किसी दूसरे माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

आवेदन के के लिए उम्मीदवारों को सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद चयन होगा। असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 56100 से 144300 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। वहीं, जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 35400 से लेकर 112400 रुपए तक का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

Exit mobile version