Saand Ki Aankh फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ है। पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमी पेडनेकर मेरठ की चर्चित निशानेबाज चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं।
Saand Ki Aankh फिल्म का पोस्टर जारी
इस साल फरवरी में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने घोषणा की थी कि मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायोपिक बनाएंगे। जब उन्होंने इसकी घोषणा की थी तो दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखा। फिल्म में मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू और भूमी पेडनेकर निभा रही हैं। जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से दोनों अभिनेत्रियां फिल्म के लुक को छुपा रही थी।
कल फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं ने घोषणा की थी कि आज फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जाएगा। अंतत: इंतजार खत्म हुआ और फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर में दोनों अभिनेत्रियां 60 वर्षीय शूटर दादी की तरह दिखाई दे रही हैं।
पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमी पेडनेकर
फिल्म सांड की आंख के पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमी पेडनेकर के चेहरे पर झुर्रियां और सफ़ेद बाल नजर आ रहे हैं। दोनों ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है।
- ये भी पढ़ें: कैनेडी के लिए सनी लियॉन को ही क्यों किया गया कास्ट ? फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने किया खुलासा
- भारत की GDP 23.9 फीसदी गिरी-हम आखिरकार विश्व गुरु बन ही गए….मुबारक हो:अनुराग कश्यप
- पीएम मोदी की अपील पर लोगों द्वारा दीया जलाने पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कसा तंज़
- सलमान खान की फिल्म के लिए बेताब नजर आ रहे हैं लोग
- Jayeshbhai Jordar Trailer Out: रिलीज हुआ रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर
- अडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज का निधन
निर्माता अनुराग कश्यप
फिल्म सांड की आंख के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं। फिल्म की कहानी तुषार हीरानंदानी ने लिखी है। फिल्म इस दिवाली के समय पर रिलीज़ होगी।




