बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एक वीडियो जारी कर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा मैं दो दिन की छुट्टी लेकर फार्महाउस पर मनाने आया था और सबकी छुट्टी हो गई यानि लॉकडाउन हो गया।
सलमान खान ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों को खूब फटकार लगाई। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान ने कहा ,”बिग बॉस अभी नहीं शुरू हो रहा है ,टीवी वाला बिग बॉस। ये जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है। अब हाल ही में ,मैं यहाँ पर आया ,दो दिन की छुट्टी लेकर और छुट्टी हो गई। मेरी नहीं ,हम सब की। ये कोरोना ,कोवीड 19 ने सबकी छुट्टी कर दी। ”
दबंग खान ने आगे कहा ,” पहले ऐसा लगा फ्लू है ,खत्म हो जाएगा ,हम सब घर चले जाएंगे। फिर ये लॉकडाउन हुआ ,जब लॉकडाउन हुआ ,मामला बड़ा गंभीर हो गया। क्योंकि यहाँ पर पूरा खानदान है, मम्मी है ,दो बहने हैं ,बच्चे हैं। हम यहीं हैं। हमने अपने एक आदमी को पास के गांव में राशन लेने के लिए भेजा, उसके पास लॉकडाउन पास था ,लेकिन जब उसको पुलिस ने पकड़ा तो उसने मुंह से मास्क हटा लिया। जोकि नहीं हटाना चाहिए था। उसने आकर ये कहानी हम सब को सुनाई।
अभिनेता ने अपने वीडियो में आगे कहा ,” अब मैं असल मुद्दे पर आता हूं। किसी भी बीमारी में रिजल्ट पॉजिटिव होना बहुत दुखदायक बात है। खासतौर उस बीमारी का जिसका कोई इलाज नहीं है। ” ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस की वजह कटरीना कैफ घर में रहकर बजा रही हैं गिटार,देखें वीडियो
सलमान खान बहुत भावुक होते हुए लोगों से लॉकडाउन के नियमों को न तोड़ने की बात है। उन्होंने कहा ,जो लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे बहुत बहादुर हैं। लेकिन वो इतने बहादुर हैं कि अपनी गलती की वजह से अपने घर वालों की जान खतरे में डालेंगे और फिर उन्ही की अर्थी को कंधा देंगे ? ये भी पढ़ें : शाहरुख़ खान ने कोरोना की जंग में अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की
उन्होंने कहा कि ये बीमारी लाईलाज है। अगर अब भी इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो धीरे-धीरे पुरे देश को खत्म कर देगी।
Suryakumar Batting: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।… Read More
Champion Mary Kom : साल 2012 में लंदन में ओलंपिक मैडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज… Read More
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More