वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी मान्यता दत्त को फुट मसाज देते नजर आए संजय दत्त, वीडियो देख फैंस बोले-‘लगे रहो मुन्ना भाई’
फ़रवरी 11, 2022 | by
![Sanjay Dutt was seen giving foot massage to wife Manyata Dutt on the wedding anniversary, fans said after watching the video – ‘Lage Raho Munna Bhai’](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2022/02/PSX_20230829_152222.jpg)
संजय दत्त और मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे है। इस खास दिन पर एक्टर अपनी वाइफ को फुट मसाज देते दिखाई दिए। जैसे ही संजू बाबा का ये वीडियो सामने आया लोगों ने जमकर उनकी चुटकी लेने शुरू कर दी।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त आज अपनी 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है। दोनों 11 फरवरी 2008 को शादी के बंधन में बंधे थे और ऐसे आज उनकी शादी को 14 साल पुरे हो गए है। इस खास मोके पर मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में संजू बाबा को पत्नी मान्यता के पैर दबाते देखा जा सकता है।
मान्यता दत्त ने शेयर किया वीडियो
मान्यता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप के साथ बिताए मेरे सभी दिन बेहतरीन है। लव यू ऐसा होने के लिए जैसे आप हो। हैप्पी एनिवर्सरी।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि मान्यता ने अपने पैर संजय दत्त की गोद में रखे हुए है और संजू बाबा उन्हें फुट मसाज दे रहे है।
फैंस ने किए बड़े ही मजेदार कमेंट
संजय दत्त का यह वीडियो देख फैंस ने बड़े ही मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बंदा चाहे संजय दत्त हो, पैर तो बीवी के दबाने ही पड़ते है।’ दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगे रहो मुन्ना भाई।’एक अन्य लिखते है, ‘क्या बात है बाबा, हर आदमी ऐसा हो।’ कमेंट सेक्शन में ऐसे ढेरो मजेदार कमेंट देखे जा सकते है।
RELATED POSTS
View all