Ajit Anjum का योगी आदित्यनाथ को ओपन चैलेंज

Ajit Anjum: वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक वीडियो के जरिए चुनौती दी है। इस वीडियो में अजीत अंजुम ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती स्वीकार करने के लिए ललकारा है।

योगी आदित्यनाथ को पत्रकार Ajit Anjum का चैलेंज

इंडिया टीवी के पूर्व मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम ने कहा ,” नमस्कार दोस्तों, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज मैं एक चुनौती देता हूं। चुनौती यह है kiकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह फैसला किया, अपने लिए जो टारगेट तय किया है ।

उस टारगेट को, उस फैसले पर अमल करके दिखाना है। और सिर्फ 30 दिनों तक अगर योगी आदित्यनाथ इस टारगेट को पूरा कर पाएंगे तो मैं योगी और उनकी सरकार को एक बार नहीं 10 बार सलाम करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है योगी आदित्यनाथ इस चुनौती को कुबूल करेंगे और वह करके दिखाएंगे। जो उनकी सरकार ने ही तय किया। चुनौती यह है कि आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि 1 जुलाई से राज्य में टीकाकरण का महा अभियान शुरू होगा।

जिसके तहत हर रोज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी।  कल 1 जुलाई की तारीख थी आज 2 जुलाई है । कल क्या हुआ दोस्तों ? गौर से सुनिए, कल यूपी के ज्यादातर जिलों में टीकाकरण केंद्र बंद थे।

टीकाकरण की जरूरत

जिस जिले में 50000 टीकाकरण की जरूरत थी। वहां 8-9 हजार लोगों को ही टीका लग पाया और टीकाकरण की किल्लत ऐसी थी कि कल यूपी के अस्पतालों में डॉक्टरों को पुलिस बुलानी पड़ी। क्योंकि गर्मी में परेशान लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर अस्पतालों के बाहर खड़े थे। अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

योगी आदित्यनाथ को आज मैं एक चुनौती देता हूं : अजीत अंजुम

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने आगे क्या कहा? यह जानने के लिए पूरा यूट्यूब वीडियो देखें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो