4pillar.news

Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखी भावुक पोस्ट,कहा-बहुत कुछ है बोलने के लिए

मार्च 4, 2021 | by pillar

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh

Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है ।सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और अभिनेता चाहने वाले अब भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं ।

Sushant Singh Rajput की बहन ने लिखी भावुक पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फिर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाओं का जिक्र किया है । श्वेता सिंह ने इस बार एक कविता के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं । श्वेता की इस पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे है ।

Sushant Singh Rajput श्वेता सिंह की पोस्ट

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा ,” धैर्य का अर्थ है देरी, परेशानी या कष्ट को बिना क्रोधित हुए स्वीकार या सहन करना ।”  उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ,” कहने को तो अभी भी बहुत कुछ बाकि है । लेकिन कहने के लिए शब्द नहीं हैं ।”

इस तरह सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने न्याय मिलने में हो रही देरी पर अपना दर्द साझा किया है । बता दें, श्वेता कीर्ति अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती है । वहीँ से अपने भाई को न्याय दिलाने की मुहीम चलाती रहती हैं।

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे । वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत ने  टीवी धारावाहिक ‘किस देश में  मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत थी । लेकिन उनको टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही पर बनी बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से खास पहचान मिली थी ।

केदारनाथ पहुंचते ही भाई को याद कर रो पड़ीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह, शेयर की तस्वीरें

Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी। दिल बेचारा फिल्म सुशांत सिंह की मौत के बाद हुई ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज थी ।

RELATED POSTS

View all

view all