बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के दौर में सुपर हीरो साबित हो रहे हैं। उन्होंने अब तक लॉकडाउन में फंसे कई हजार लोगों को घर भेजने में मदद की है। अब सोनू सूद आंध्र प्रदेश के एक गरीब किसान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
कोरोना वायरस महामारी का कहर
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में अब तक 32063 लोगों की जान जा चुकी। इस महामारी ने लोगों के रोजगार भी छीन लिए हैं। एक तरफ कोरोना की मार दूसरी तरफ बेरोजगारी और भुखमरी की। ऐसे में लोग कहां जाएं ? सरकारें लोगों की मदद सिर्फ कागजों में कर रही हैं ,वहीँ सोनू सूद हकीकत में। बॉलीवुड के नायक और असली जिंदगी के सुपर हीरो सोनू सूद जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।
बैलों की जगह किसान की बेटियां हल जोत रही हैं
दरअसल ,आंध्र प्रदेश के कृष्णमूर्ति नामक पत्रकार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें एक गरीब किसान की दो बेटियां खेत में जोतती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में किसान की बेटियां बैलों की जगह हल चलाती हुई नजर आ रही हैं। किसान हल को पकड़े हुए है और उसकी पत्नी बीज बो रही है।
Tomorrow morning he will have a pair of ox 🐂 to plough the fields. Let the girls focus on their education.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है।Protect them. 🙏 https://t.co/oWAbJIB1jD
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
पत्रकार ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,” भयानक, मदनपल्ले में टमाटर के किसान, चित्तौड़ के, अपनी बेटियों को हल जोतने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि उनके पास बैल किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं हैं। कोरोनो वायरस महामारी के कारण उन्हें पिछली बार भारी नुकसान हुआ था। हाथ में नकदी नहीं होने के कारण, वह निराश है और खरीफ का मौसम की बुवाई शुरू कर रहा है। आंध्र प्रदेश। ”
सोनू सूद ने ऐसे की किसान की मदद
सोनू सूद की जैसे इस वीडियो पर नजर पड़ी। उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए ट्वीट किया। अभिनेता ने लिखा ,’ कल सुबह उसके पास खेतों की जुताई करने के लिए बैल की एक जोड़ी होगी। लड़कियों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने दें। कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे। किसान हमारे देश का गौरव है। उनकी रक्षा करें। ” सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इस नेक काम की बहुत तारीफ हो रही है। लोग उनको खूब दुवाएं दे रहे हैं। ये भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों की घर वापसी करवाने वाले अभिनेता सोनू सूद को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड