Site icon 4PILLAR.NEWS

लीक हुआ तापसी पन्नू की शादी का वीडियो, पंजाबी दुल्हन बन दूल्हे राजा मैथियास बो को वरमाला पहनाते दिखी एक्ट्रेस 

Taapsee Wedding: लीक हुआ तापसी पन्नू की शादी का वीडियो

Taapsee Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी लाल जोड़ा पहना अपने दूल्हे मैथियास बो को वरमाला पहनाते नजर आ रही है।

Taapsee Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की खबरें कंई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी ने सीक्रेटली अपने विदेशी बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी रचा ली  है।

वहीं अब दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी रेड अनारकली सूट पहने पंजाबी दुल्हन बने नजर आ रही है। वीडियो में तापसी डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री लेती है और इसके बाद दूल्हे राजा मैथियास बो को वरमाला पहनाती है।

Exit mobile version