Site icon www.4Pillar.news

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 98 लाख पार,अब तक 1 लाख 43 हजार से अधिक मौतें

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 30254 नए मामले सामने आए हैं। देश भर में कोविड महामारी के कुल मामले 98 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 13 दिसंबर रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 98 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 9857029 हो गए हैं। देश भर में अब तक इस महामारी के कारण 143019 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में 30254 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 391 COVID 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

पिछले एक दिन में 33136 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।जिसके बाद अब तक कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 9357464 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 12 दिसंबर 2020 को 1014434 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में जब से ये महामारी आई है तब से लेकर 12 दिसंबर तक 153711833 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीँ राज्यों की बात करें, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 17373 हैं। महाराष्ट्र में 74638, गुजरात में 13481, कर्नाटक में 18273 और केरल में 60173 सक्रिय मामले हैं।

Exit mobile version