The Archies Trailer: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चिज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डेब्यू करने जा रही है।
The Archies Trailer: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चिज’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बता दे कि इस फिल्म के जरिए कंई स्टारकिड्स फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे। वहीं इसी बीच इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रिलीज हुआ The Archies Trailer
दरअसल नेटफ्लिक्स ने कुछ घंटों पहले अपने यूट्यूब चैनल पर ‘द आर्चिज’ का ट्रेलर शेयर किया है। इस फिल्म की कहानी कॉमिक बुक ‘द आर्चिज’ से प्रेरित है, जिसमें 60 के दशक की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी कुछ स्कूल फ्रेंड्स के बारे में है, जो प्यार, तकरार और कुछ खट्टे मीठे उतार चढ़ाव से भरपूर है।
द आर्चिज के ट्रेलर में वेरोनिका (सुहाना खान) को एक अमीर बाप की बेटी दिखाया गया। वेरोनिका के पिता एक ग्रीन पार्क को खत्म करके उसपर नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते है और इस वजह से वेरोनिका के सभी दोस्त उससे नाराज हो जाते है। इसके अलावा ट्रेलर में सुहाना और ख़ुशी को बेस्टफ्रेंड्स दिखाया गया है जो एक ही लड़के से प्यार करती है। द आर्चिज का ट्रेलर फुल इमोशन, ड्रामे और कॉमेडी से भरपूर है। सोशल मीडिया यूजर्स सभी स्टारकिड्स की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे है।
कब रिलीज होगी द आर्चिज ?
बता दे की ‘द आर्चिज’ में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट और युवराज मेंडा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। यह फिल्म 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Leave a Reply