Site icon 4pillar.news

Vinesh Phogat ने पीएम मोदी के फोन कॉल को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली-मैंने बात करने से मना कर दिया था

Vinesh Phogat PM Modi

Vinesh Phogat PM Modi phone call: महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच गई थीं। हालांकि, रेसलर को फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

कुश्ती के रिंग से संन्यास लेकर राजनीती के अखाड़े में हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पीएम मोदी के फोन कॉल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बात करना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया।

Vinesh Phogat ने पीएम मोदी से बात नहीं की

विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने लालनटोप को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा,” पीएम मोदी मुझसे बात करना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया था।” पूर्व महिला पहलवान ने बताया कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मैच के लिए डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद वह टूट गई थी। उनका फाइनल में मेडल जीतने का सपना बिखर चूका था।

Vinesh Phogat ने किया था मना

जब ललनटोप ने विनेश से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था? पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए विनेश ने कहा, हां, उनका फोन आया था लेकिन मैंने बात नहीं की। ” विनेश फोगाट ने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री जो भी बातचीत करना चाहते थे,वह उसकी रिकॉर्डिंग करना चाहती थीं। रेसलर की इस शर्त को पेरिस ओलंपिक में पहुंचे हुए इंडियन ओलंपिक संघ के अधिकारीयों ने मना कर दिया था।

Vinesh Phogat ने प्रधानमंत्री से बात न करने की वजह बताई

विनेश फोगट ने कहा ,” हां , पीएम मोदी का फोन आया था। मैंने बात करने से मना कर दिया था। फोन मेरे पास सीधे तौर पर नहीं आया था। वहां मौजूद भारतीय ओलंपिक संघ के लोगों के पास आया था। वे बोले कि पीएम मोदी आपसे बात करना चाहते हैं। मैंने बोला, ठीक है। लेकिन जब उन्होंने मेरे सामने शर्ते रखी तो मैंने बात करने से मना कर दिया।”

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बातचीत के दौरान मेरे आसपास मेरा कोई आदमी नहीं रहेगा। वो बोले कि हम दो लोग होंगे, एक बात करवाएगा और दूसरा उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालेगा। जब उन्होंने ये शर्त बताई तो मैंने ‘सॉरी’ बोलकर बात करने से मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर मजाक नहीं करवाना चाहती थी Vinesh Phogat

महिला पहलवान ने आगे कहा ,” मैं अपनी भावनाओ और अपनी मेहनत का इस तरह से सोशल मीडिया पर मजाक नहीं बनवाना चाहती थी। अगर उनको सच में मेरे साथ सहानुभूति थी तो वे बिना रिकॉर्ड किए भी बात कर सकते थे। उनको ये भी डर रहा होगा कि विनेश पिछले दो साल के धरना प्रदर्शन का भी हिसाब मांग सकती है। जब उन्होंने मना कर दिया तो मैंने भी मना कर दिया। ”

बृजभूषण सिंह शरण के खिलाफ मोर्चा

गौरतलब है, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और अन्य छह महिला पहलवानों ने दो साल पहले भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाए थे। महिला पहलवानों ने तत्कालीन कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था। धरने प्रदर्शन के दौरान महिला पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़पें भी हुई थी। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया, जिसकी सुनवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें, विनेश फोगाट ने IOA चीफ PT Usha पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं-राजनीति के लिए फोटो वायरल की

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन के बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्तियां लड़ी। वह फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई थीं। हालांकि, कुश्ती के फाइनल मुकाबले से कुछ समय पहले ही उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

विनेश फोगाट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

कुश्ती से राजनीती के अखाड़े में पहुंची विनेश फोगाट

हताश होने के बाद विनेश ने पेरिस ओलंपिक के दौरान ही कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट डालकर अपने रिटायरमेंट का एलान किया था। अब विनेश फोगाट हरियाणा के जींद जिला की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की  टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

Exit mobile version