वीडियो :’स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2′ का जवानी गाना हुआ रिलीज़

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का द जवानी गाना हुआ रिलीज़।गाना टाइगर श्रॉफ ,तारा सुतरिया और अनन्या पांडे पर अभिनीत किया गया। विशाल शेखर ने ये गाना पुरानी धुन पर बनाया है।

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’को पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित किया है। फिल्म 10 मई को रिलीज़ होगी। टाइगर श्रॉफ ,तारा सुतरिया और अनन्या पांडे पर अभिनीत गाना जवानी रिलीज़ हुआ है। जैसा गाने के नाम से ही मालूम होता है यह गाना 1972 में आई किशोर कुमार की ‘जवानी दीवानी’फिल्म का रीमेक है। गाने के बोल थे ‘ये जवानी है दीवानी।’ गाने की रचना मूलरूप से आरडी बर्मन ने की थी। विशाल-शेखर ने इस गाने का रीमेक बनाया है। किशोर कुमार द्वारा गाये गए इस गाने को अतिरिक्त स्वर विशाल डडलानी और पायल देव ने दिए हैं।

यह गाना ‘बचना ऐ हसीनों’और डिस्को गाने की याद दिलाता है। पुराने गानों को फिर से बनाने के चलन आजकल आम बात है। लेकिन सात साल पहले जब स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर बनी थी उस समय ऐसा नही था। रीमिक्स कल्चर अब लगभग खत्म सा हो गया है।

 

द जवानी गाने में सभी कलाकार एक मंच पर डांस करते हुए नजर आते हैं जिसमें सेटअप एक डांस प्रतियोगिता की तरह दिखता है। टाइगर श्रॉफ हमेशा से एक बेहतरीन डांसर रहे हैं। इसलिए गाने में उनको लेकर कोई शिकायत नही है। तारा और अनन्या उसके साथ ताल मिलाते हुए नजर आते हैं।

वीडियो सोर्स जी म्यूजिक कंपनी

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *