एमपी के पन्ना जिले के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि 24 और 25 फरवरी को पन्ना में हीरों की नीलामी हुई। जिसमें देश भर के हीरा व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में उथली हीरा खदान से छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को 26.11 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ था। यह हीरा 1.62 करोड रुपए में बिका है। इस नीलामी में कुल 88 हीरों की नीलामी हुई। यह जानकारी रविवार के दिन पन्ना के जिला अधिकारी ने दी है। पन्ना के जिला अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नीलामी का कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी 2022 को पन्ना में हुआ। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के हीरा कारोबारी शामिल हुए थे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 382 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हीरों की प्रसिद्ध खदान है। जिला अधिकारी ने बताया कि इन दो दिवसीय नीलामियों में 160.80 कैरेट के कुल 88 नग लगभग 3.51 करोड रुपए में बिके।
उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को 26.11 कैरेट का हीरा बोली के लिए रखा गया। बोली अच्छी लगी और 1.62 करोड़ रुपए में इस 26.11 कैरेट के हीरे की नीलामी हुई।
मिश्रा ने बताया कि पन्ना के किशोरगंज कस्बे के निवासी सुशील शुक्ला को 21 फरवरी को कृष्णा कल्याणपुर एरिया के पास स्थित खदान से यह हीरा मिला था।
जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि हीरे की नीलामी से मिलने वाली राशि में से 12 फ़ीसदी रॉयल्टी काटकर बाकी रकम सुशील शुक्ला को दे दी जाएगी।
बता दें कि इस हीरे ने 1.62 करोड़ की बोली हासिल की है। वह हीरा चार भागीदारों द्वारा खोदा गया था। जिन्होंने खदान पट्टे के लिए लिया था। नीलामी में कुल मिलाकर अलग-अलग आकार और गुणवत्ता के 28 हीरे दो दिवसीय नीलामी के दौरान 35156782 रूपये में नीलाम हुए।