Pay:केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। केंद्र की घोषणा के बाद भी कर्मचारियों और पेंशन धारकों के खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं। अब सरकार ने घोषणा की है कि कर्मचारियों के अकाउंट में कब पैसे आएंगे।
केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की तरफ से मेमोरेंडम जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि DA फीसदी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन धारक अपने अकाउंट में महंगाई भत्ते के आने का इंतजार कर रहे हैं। पेंशन भोगी कल्याण विभाग ने 27 अक्टूबर को एक ज्ञापन जारी किया है। जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।
Pay Commission
अक्टूबर महीने के शुरू में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी। यह 1 जुलाई से प्रभावी है। बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। जोकि अब 42 फीसदी से 46 फीसदी हो गया है। इसी महंगाई भत्ते को लेकर पेंशन विभाग ने जानकारी दी है।
पेंशन भोगी कल्याण विभाग की तरफ से कहा गया फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस विभाग के पेंशन भोगी, रेलवे के पेंशनर्स और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है।
कब आएंगे खाते में पैसे ?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि पेंशन धारकों को बैंक जल्द से जल्द पेंशन जारी करे। इसके लिए बैंक को किसी निर्देश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
- Pension news: 100 पार,पेंशन डबल: पेंशनधारकों की बल्ले बल्ले, जानें पूरी योजना
- Life Certificate जमा करवाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश, पेंशनधारक जरूर पढ़ें
- 30 मार्च को मनेगी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होली, मिलेंगी कई खुशखबरियां
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों की बल्ले-बल्ले, 4 फीसदी बढ़ गया मंहगाई भत्ता, अकाउंट में आएंगे इतने पैसे
प्रातिक्रिया दे