3 जून को भारतीय वायुसेना के विमान ने 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। जिसके बाद यह विमान लापता हो गया था।
‘भारतीय वायुसेना’ के लापता विमान ‘AN 32’ को कल शाम भारतीय वायुसेना ,थलसेना और नेवी के अथक प्रयासों के बाद खोज लिया गया है। जिसकी वीभत्स तस्वीर आज न्यूज़ एजेंसी एएनई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है। विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के सिआंग इलाके के लिपो ,टेटो के उत्तर-पूर्व में लगभग 12000 फुट की ऊंचाई पर इंडियन एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा देखा गया।
After identification of the wreckage of #An32 by Mi-17V5, the Cheetah of #IAF & #ALH of #IndianArmy reached the crash site. Due to high elevation & dense forest, helicopters could not land next to the crash site. 1/2
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 11, 2019
The wreckage of the missing #An32 was spotted today 16 Kms North of Lipo, North East of Tato at an approximate elevation of 12000 ft by the #IAF Mi-17 Helicopter undertaking search in the expanded search zone..
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 11, 2019
आज दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एएन 32 के मलबे को इकट्ठा किया जायेगा। दुर्घटना स्थल पर तीनों सेनाओं द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जाएगा। हालांकि सामने आई तस्वीर को देखते हुए इस विमान दुर्घटना में सवार किसी भी यात्री के जिंदा बचने की उम्मीद कम है। जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Rescue operation by helicopters commences at the crash site of IAF’s AN-32. Mi17s, & Advanced Light Helicopters (ALH) of Indian Army are being utilised. (File pic) pic.twitter.com/YFpyw8cdez
— ANI (@ANI) June 12, 2019
इससे पहले इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने सर्च अभियान का जायजा लेने के लिए असम के जोरहाट एयर बेस स्टेशन पर वायुसेना के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी। चीफ धनोआ दुर्घटनाग्रस्त विमान एएन 32 में सवार क्रू मेंबर और यात्रियों के परिवारों से भी जोरहाट में मिले थे।
One Comment