4pillar.news

सीमा हैदर को पूछताछ के लिए फिर ले गई यूपी एसटीएफ, जासूसी से जुड़ा है मामला

जुलाई 18, 2023 | by

UP STF again took Seema Ghulam Haider for questioning

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई Seema Ghulam Haider को UP STF फिर से पूछताछ के लिए ले गई है। सोमवार को आतंवाद रोधी दस्ते ने सीमा हैदर से 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की जांच पूरी नहीं हुई है। सोमवार एसटीएफ ने सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से लगभग आठ घंटे पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें देर रात छोड़ा। आज मंगलवार सुबह एसटीएफ फिर से सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई है। एसटीएफ ने ये कार्रवाई तब कि जब सोशल मीडिया पर सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई गई। सोमवार को एसटीएफ ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के अलावा सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की। फिर उन्हें वापस भेज दिया गया।

यूपी एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर 94 में पहले तीनों से अलग-अलग पूछताछ की फिर तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने सीमा हैदर से तोड़े गए सिम कार्ड और वीसीआर कैसेट्स के बारे में भी पूछा है। जांच दल ने सीमा से जो सवाल किए हैं, वो नीचे देखें।

पूछे गए सवाल

  • क्या सीमा का चाचा या रिस्तेदार पाकिस्तान की सेना में है ?
  • क्या सीमा हैदर का भाई पाकिस्तान की सेना में है ?
  • चार फोन किस लिए थे?
  • पाकिस्तानी सिम क्यों तोडा ?
  • भारत में  कैसे दाखिल हुइ ?
  • कराची से नोएडा तक आने में किस-किस की मदद ली ?

इस तरह और भी कई सवाल सीमा हैदर से किए गए। एसटीएफ ने सचिन मीणा से भी सवाल किए। जैसे खुद को कम पढ़ी-लिखी बताने वाली सीमा हैदर को अंग्रेजी और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी कैसे है ? इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती है ? तीन देशों का बॉर्डर पार कर भारत आने की हिम्मत कैसे हुई ? सीमा हैदर इन्ही सवालों के कारण शक के घेरे में है। फ़िलहाल यूपी एसटीएफ सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all