39 लाख छोटी रकम नहीं होती है… उत्पीड़न का शिकार हुई एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में उतरे अली गोनी, वीडियो शेयर कर प्रोड्यूसर से माँगा प्रूफ 

Ali Goni Krishna: एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है। वहीं अब अली गोनी, जैस्मीन भसीन, शिरीन मिर्जा सहित कंई एक्टर्स कृष्णा के सपोर्ट में उतरे है और…

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने बीते दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दंगल टीवी के शो ‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर हैरसमेंट जैसे कंई गंभीर आरोप लगाए है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन उन्होंने मुझे कमरे में भी बंद कर दिया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उनकी पेमेंट भी क्लियर नहीं की गई है और इन सब की वजह से वे डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहे है। जैसे ही कृष्णा ने ये पोस्ट शेयर किया टीवी इंडस्ट्री के कंई एक्टर्स उनके सपोर्ट में खड़े हो गए। वहीं अब कृष्णा के दोस्त और एक्टर अली गोनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए प्रोड्यूसर कुंदन सिंह से प्रूफ माँगा है।

Ali Goni Krishna: कृष्णा मुखर्जी की सपोर्ट में उतरे अली गोनी

दरअसल हाल ही में अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया  है। इस वीडियो में अली कहते है कि- ‘कृष्णा ने जो भी कल डाला, जो भी उसने लिखा है जिसके बारे में लिखा है वो इंसान आज अपने पोस्ट पर डाल रहा है कि कृष्णा झूठ बोल रही है। लेकिन ये बिल्कुल भी झूठ नहीं है।

क्योंकि जब कृष्णा को उन्होंने कमरे में बंद किया था तो कृष्णा ने मुझे भी कॉल किया था। वो बहुत दूर शूट करती थी तो कोई मदद के लिए नहीं पहुंच पाया। मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि ये जो भी इंसान है कुंदन (प्रोड्यूसर कुंदन सिंह) मैं पर्सनली इसे नहीं जानता। लेकिन अगर आप बोल रहे है कि आपने उसके पैसे दे दिए है तो आपके पास बैंक डिटेल तो होंगे ही। क्योंकि टीवी  का जितना भी पैसा होता है वो सब बैंक ट्रांसफर होता है। आप हमको वो बैंक डिटेल दिखा दो कि आपने कृष्णा के अकाउंट में वो पैसा पे किया है।’

39 लाख का पेमेंट है डयू

अली ने आगे कहा- ‘और जो अमाउंट है वो कोई छोटा अमाउंट नहीं है, ये 39 लाख रूपए है। 39 लाख रूपए कोई छोटा अमाउंट नहीं होता चाहे आप कितने भी अमीर हो या कुछ भी हो। ये किसी एक्टर की मेहनत है पूरा दिन सेट पर 12 घंटे, 14 घंटे बहुत काम करता है और उसका पैसा आप खा रहे हो क्योंकि आपको नहीं देना है। अभी आप बोलेंगे की चैनल ने नहीं दिया। लेकिन चैनल हमेशा सबका पैसा दे देता है, चैनल किसी का पैसा नहीं खाता। हमारा आज तक किसी ने नहीं खाया। हमने बहुत प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। हमारा पैसा तो आज तक नहीं अटका। 39 लाख रूपए कोई छोटी रकम नहीं होती और वो इसके लिए लड़ेगी। आपको जितना डराना है डराओ, हम सब उसके साथ खड़े है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version