Site icon 4PILLAR.NEWS

Avika Gor Engagement: ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से की सगाई 

Avika Gor Engagement बालिका वधू फेम अविका गौर ने की सगाई

Avika Gor Engagement

Avika Gor Engagement: ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। हाल ही में उनकी…

टीवी के मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अब काफी बड़ी हो गई है। वहीं आज अविका (Avika Gor Engagement) ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई भी कर ली है। हाल ही में उनकी इंगेजमेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई है,जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

Avika Gor Engagement Photos

दरअसल कुछ समय पहले ही अविका गौर ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पहली तस्वीर में वे एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे है। जबकि दूसरी तस्वीर में अविका अपने मंगेतर को किस करते नजर आ रही है।

अविका गौर ने लिखा प्यार भरा कैप्शन

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक बेहद खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, “इसने पूछा… मैं मुस्कुराई, फिर रोई (इसी क्रम में) और फिर अपनी लाइफ का सबसे आसान हाँ कह दिया। मैं पूरी फिल्मी हूँ… बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन ड्रीम्स, मस्कारा लगाना और भी बहुत कुछ। और ये लॉजिक से चलने वाला और शांत है ऐसे की चलो ‘किसी भी स्थिति में फर्स्ट ऐड किट लेकर चलते है।”

अविका ने आगे लिखा, “मैं ड्रामा करती हूँ, ये उसे संभाल लेता है और किसी तरह हम दोनों साथ में फिट बैठ जाते है। तो जब उसने पूछा तो मेरे अंदर की हीरोइन ने काम  करना शुरू कर दिया। हवा में हाथ, आँखों में आंसू और दिमाग में जीरो नेटवर्क। क्योंकि ये सच्चा प्यार है और यह हमेशा सही नहीं हो सकता लेकिन ये जादुई है।”

एक्टर्स ने दी बधाईयां

वहीं जैसे ही अविका गौर ने ये प्यारा सा पोस्ट शेयर किया उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘बधाई हो।’ शांतनु महेश्वरी ने लिखा, ‘बधाई।’ वर्धान पूरी ने लिखा ‘आप दोनों को बधाई।’ इसके अलावा उनके फैंस भी कमेंट कर उन्हें खूब शुभकामनाएँ दे रहे है।

कौन है अविका गौर के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ?

बता दे कि अविका गौर के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। वे एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल है जो कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा वे एक सोशल एक्टिविस्ट भी है। ये ‘कैंप डायरीज’ नाम का एक NGO चलाते है, जो अंडर प्रीविलेज बच्चों के लिए काम करता है।

अविका और उनके मंगेतर की उम्र का अंतर

अविका और मिलिंद की मुलाकात साल 2020 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। वहीं अब पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई की है। बता दे कि इस कपल की उम्र में 6 साल का अंतर है। अविका जहां 27 साल की है तो वहीं मिलिंद 33 साल के है। हालंकि इस जोड़े ने कभी भी अपनी उम्र को अपने प्यार के बीच नहीं आने दिया।

Exit mobile version