Site icon 4pillar.news

जम्मू कश्मीर आतंकी मामले में निलंबित DSP दविंदर सिंह को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत

जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को दिल्ली कोर्ट ने जमानत दी। इस हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को साथ ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था। 

जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को दिल्ली कोर्ट ने जमानत दे दी। डीएसपी को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को साथ ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था।

वकील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डीएसपी दविंदर सिंह को इस साल की शुरुआत में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक वाहन में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ले जाते हुए अरेस्ट किया गया था।

डीएसपी दविंदर सिंह के साथ एक अन्य आरोपी इरफ़ान शफी मीर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दायर एक केस में अदालत द्वारा राहत दी गई है। ये भी पढ़ें : दो आतंकियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस का डीएसपी हुआ गिरफ्तार

जांच एजेसी 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करने में विफल रही। जिस वजह से अदालत ने दोनों को जमानत दे दी है । दविंदर सिंह और इरफ़ान शफी मीर को एक लाख रुपए के निजी मुचलके और एक लाख रुपए के दो जमानती के रूप में दी गई है।

Exit mobile version