Deepak Boxer Mexico:दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deepak Boxer Mexico: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है। दीपक 2016 में दिल्ली पुलिस की हिरासत से जितेंद्र गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था।

Deepak Boxer Mexico:दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिको में किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहली बार देश से बाहर किसी अपराधी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल की टीम ने अमेरिकन खुफिया एजेंसी FBI और इंटरपोल की मदद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको के पास से गिरफ्तार किया है। गृह मंत्रालय के अनुसार , दीपक को अगले दिनों में भारत लाया जा सकता है।

अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दीपक बॉक्सर की तलाश

दिल्ली के पुलिस सिविल लाइन्स इलाके में कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दीपक बॉक्सर की तलाश की जा रही थी। दीपक लगभग पांच साल से देश से बाहर था। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद वह गोगी गैंग की कमान संभाल रहा था।

फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कोलकता के रास्ते मैक्सिको भाग गया था

वह यूपी के बरेली से अंतिल रवि के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कोलकता के रास्ते मैक्सिको भाग गया था। उसके पासपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का पता छपा है। दीपक बॉक्सर को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

दीपक बॉक्सर साल 2016 में हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की हिरासत से जितेंद्र गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था। 2018 में उस पर मकोका लगने के बाद वह फरार हो गया था। वह कई हत्याओं और पुलिस पर हमला करने सहित कई मामलों में वांटेड वांटेड था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड