General Pervez Musharraf: पाकिस्तान की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मुशर्रफ को 5 दिसंबर को देशद्रोह के मामले में बयान दर्ज करवाने के आदेश दिए थे।
General Pervez Musharraf को कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में सुनाई मौत की सजा
पाकिस्तान के डॉन डॉट कॉम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf को पाकिस्तान की स्पेशल कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई है। नवंबर 2007 में पाकिस्तान में आपातकाल लागू करने देने के लिए पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख रहे ‘जनरल परवेज मुशर्रफ’ के खिलाफ देशद्रोह का मामला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुरू किया था। ये मामला अदालत में साल 2013 से लंबित था।
परवेज मुशर्रफ ने स्पेशल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी
लाहौर स्थित एक विशेष अदालत ने 76 वर्षीय ‘परवेज मुशर्रफ ‘को देशद्रोह के मामले में 5 दिसंबर तक बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। फ़िलहाल दुबई में बसे परवेज मुशर्रफ ने स्पेशल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। परवेज मुशर्रफ ने अपनी गैर-मौजूदगी में केस की सुनवाई को स्थगित करने की अपील की थी। परवेजमुशर्रफ ने लाहौर कोर्ट में आग्रह किया था कि स्पेशल कोर्ट सुरक्षित रखे गए फैसले को तब तक के लिए निलंबित करे जब तक वह कोर्ट में पेश होने लायक स्वस्थ न हो जाएं।
- सरकार में असली देशद्रोही वही लोग हैं जिन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज के बारे में ऐसा बोला
- जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह मामले में किया गिरफ्तार
- Pegasus Snoopgate: पीएम मोदी और अमित शाह ने किया है देशद्रोह: राहुल गांधी
- अनिल अंबानी और विजय माल्या इस वजह से हो रहे हैं ट्रेंड
- Paytm CEO विजय शेखर शर्मा को ने किया था गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह
- यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की बॉडी को अस्पताल को डोनेट करेंगे मृतक के पिता, वजह जानकर रो पड़ेंगे आप