कोरोना वायरस के कारण देश में बने आर्थिक संकट के कारण केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा दी है।
कोवीड-19 महामारी के कारण देश बने आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने लगभग 65 लाख पेंशनर्स और 54 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा दी है। जिसका सीधा असर करीब 1.10 कर्मचारियों और पेंशनधारकों पर पड़ेगा।
वित्त मंत्रालय के अनुसार ,” केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक जनवरी 2020 से बढ़ाकर दी जाने वाली महंगाई भत्ते की क़िस्त अदा नहीं की जाएगी। 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से डीए और डीआर की अतिरिक्त किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा दरों पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान जारी रहेगा। ”
आपको बता दें, सरकार ने पिछले महीने ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसको 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 21 प्रतिशत कर दिया था ,लेकिन अब यह भत्ता नहीं मिलेगा।
प्रातिक्रिया दे