कोरोना पर नियंत्रण के बाद CAA पर बढाएंगे कदम: गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah CAA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि COVID 19 महामारी के कारण कई काम रुके हुए हैं। नागरिक संशोधन कानून बनाने अभी बाकि हैं। कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जायेगा।

कोरोना पर नियंत्रण के बाद CAA पर बढाएंगे कदम: गृहमंत्री अमित शाह

देस भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। इसी बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर युद्ध स्तर तैयारियां चल रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीका अभियान शुरू होने के बाद CAA पर विचार किया जायेगा।

Amit Shah CAA

आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन मीडिया को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधित कानून के नियम तैयार किए जाने अभी बाकि हैं।कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक काफी बड़ी प्रक्रिया पूरी नही हुई है। जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे।”

पिछले दिनों बंगाल के दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरबाजी हुई थी। जिसको लेकर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, टीएमसी को केंद्र सरकार पर उंगली उठाने से पहले नियमो को देखना चाहिए।” बता दें,पश्चिम बंगाल में मार्च अप्रैल 2021  में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।जिसको लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top