SBI ATM: बैंक अपने ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालने के लिए नया मेथड लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए यह तरीका शुरू किया है।
SBI ATM: एटीएम से कैश निकालने का बदल गया है तरीका
डिजिटल दुनिया जितनी मजबूत होती जा रही है , उतनी ही जालसाजी भी बढ़ रही है। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं। बैंक के नाम पर काफी लोगों को लूटा जा चूका है।
ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए नया तरीका
अगर किसी का एटीएम कार्ड खो जाता है तो चोरी करने वाला उसके दुरूपयोग के बारे में सोचता है। ऐसे में एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए नया तरीका लेकर आया है।
एसबीआई नया मेथड लेकर आया है। इसमें अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको कैश निकालने से पहले एटीएम मशीन में डाला जाएगा। इसके बाद ही कैश निकल पाएगा।
- ये भी पढ़ें:ATM: भारत में एटीएम कम होने के मुख्य कारण, UPI ने तो वाट ही लगा दी
- 10 रुपए की मुफ्त फ्रूटी के लालच में ऐसे पकड़ी गई लुधियाना से 8.49 करोड़ की लूट करने वाली डाकू हसीना उर्फ़ मंदीप कौर
- फिर वायरल हो रहा है नोटबंदी के दौरान 2000 के नोट में नैनो चिप वाला वीडियो
- मैट्रिमोनियल साइट पर 20 से ज्यादा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने वाले ठग को पुलिस ने उसी के जाल में फंसाकर किया गिरफ्तार
नए नियम के अनुसार अब ग्राहक बिना ओटीपी के एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते हैं। अब एटीएम मशीन में ओटीपी दर्ज करने के बाद ही नकद राशि निकाली जा सकती है। बैंक ने यह कदम अपने ग्राहकों को जालसाजी से बचाने के लिए उठाया है। बैंक का यह नया नियम दस हजार रुपए या उससे ज्यादा राशि निकालने वालों के लिए है। नकद राशि निकालते समय अब गग्राहकों को एटीएम पिन के साथ-साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी भी डालना होगा।
प्रातिक्रिया दे