4pillar.news

ऋतिक रोशन को कैसी लगी चोट ? बैसाखी के सहारे चलते नजर आए एक्टर 

फ़रवरी 14, 2024 | by

Hrithik Roshan got injured, the actor was seen walking with the help of crutches

ऋतिक रोशन की हाल ही में एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक्टर बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे है। इसके साथ ही उनकी कमर पर भी एक बेल्ट बंधी नजर आ रही है। ऋतिक की ऐसी हालत देख फैंस घबरा गए।

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। ऋतिक बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक है। वहीं हाल ही में फाइटर एक्टर की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में ऋतिक की हालत थोड़ी खराब नजर आ रही है। एक्टर की ऐसी हालत देख उनके फैंस की साँसे अटक गई। तो चलिए आपको बताते है कि पूरा मामला क्या है-

बैसाखी के सहारे खड़े नजर आए ऋतिक रोशन

दरअसल हाल ही में ऋतिक रोशन ने खुद अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे उन्हें बैसाखी के सहारे खड़े देखा जा सकता है। इसके साथ ही उनकी कमर पर भी एक बेल्ट बंधी नजर आ रही है। इस फोटो में ऋतिक के चेहरे से अंदाजा लगायाजा सकता है कि उनकी तबियत खराब है। इस फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। एक्टर ने अपनी पोस्ट की शुरूवात में लिखा, ‘शुभ दोपहर। आप में से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहने की जरुरत पड़ी है और इससे आपको कैसा महसूस हुआ है ?’

ऋतिक ने आगे लिखा, ‘मुझे याद है कि मेरे दादा जी ने एयरपोर्ट पर व्हीलचैयर अपर बैठने से मना कर दिया था, क्योंकि यह उनकी खुद की “मजबूत” मानसिक छवि के साथ मेल नहीं खाता था। मुझे याद है मैंने कहा था- “लेकिन डेडा, यह सिर्फ चोट है और इसका आपकी उम्र का इसके साथ कोई लेना देना नहीं है। यह चोट को ठीक करने में मदद करेगा और उसे और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगा।”

‘यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ कि अपने अंदर के डर और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होने की जरुरत थी। मैं इसका मतलब नहीं समझ सका और मैंने असहाय महसूस किया। मैंने कहा कि यहां ऐज फैक्टर लागु नहीं होता, क्योंकि चोट के कारण आपको व्हीलचेयर की जरुरत है न कि बुढ़ापे कारण।  इसके बाद भी उन्होंने मना कर दिया और उन अजनबियों (जिन्हे वास्तव में परवाह नहीं थी) के लिए मजबूत छवि प्रदर्शित की। इससे उनका दर्द बढ़ गया और इलाज में देरी हुई।’

ऋतिक को इसलिए पड़ी बैसाखी की जरुरत

वहीं अपनी पोस्ट के अंत ऋतिक ने बताया कि आख़िरकार उनकी ऐसी हालत कैसे हुई। एक्टर ने बताया कि कल उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया, जिसके वजह से उन्हें बैसाखी की जरुरत पड़ी। ऋतिक ने लिखा, ‘खैर, कल मांसपेशी में खिंचाव आ गया और मैं ताकत की इस धारणा के बारे में जानने की इच्छा से जाग उठा। निसंदेह यह एक लंबी बातचीत हो गई लेकिन अगर आप इसे प्राप्त करते है, तो आप प्राप्त करते है।’

सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की कामना

वहीं ऋतिक के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस के साथ-साथ ढेरों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। ऋतिक के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने लिखा, ‘आपको और अधिक ताकत।’ ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने लिखा, ‘मेरे प्यार, आप बहुत महान हो।’ वरुण धवन ने लिखा, ‘जल्द ठीक हो जाओगे।’ नील नितिन मुकेश ने लिखा, ‘गेट वेल सून, गॉड ब्लेस।’ इसके अलावा भी वाणी कपूर, विशाल ददलानी, डब्बू रत्नानी और टाइगर श्रॉफ सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

RELATED POSTS

View all

view all