भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने अब तक के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं । देश में पिछले 24 घंटे में 379257 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने अब तक के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं । देश में पिछले 24 घंटे में 379257 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं

देश में कोरोना वायरस महामारी का संकट गहराता जा रहा है । पिछले आठ दिन से लगातार कोरोना संकमण के मामले हर रोज 3 लाख से अधिक आ रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामलों ने सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 29 अप्रैल गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 379257 आए हैं । जोकि अब तक का एक दिन का रिकॉर्ड है। इसी दौरान 3645 मरीजों के कोविड महामारी के कारण मौत हो चुकी है । वहीँ 269507मरीज कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।

कोरोना रिपोर्ट 29 अप्रैल

  • भारत में कुल कोरोना संक्रमण के मामले : 1,83,76,524
  • कोविड के सक्रिय मामले : 30,84,814
  • अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए : 1,50,86,878
  • कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या : 2,04,832

भारत में कोरोना वायरस महामारी पर रोकथाम लगाने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब 15,00,20,648 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।  बता दें , एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी । इससे पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही थी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version