INDvsSA T20I : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकट से हराया

बुधवार के दिन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खिलाफ खेलते नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली ने 52 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए टीम इंडिया को 7 विकट से आसान जीत दिला दी। विराट ने इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल का अपना 22 वां अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत को लगभग एकतरफा बना दिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तोडा एमएस धोनी का टेस्ट मैच रिकॉर्ड

मोहाली में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाते हुए टीम इंडिया की 7 विकट से आसान जीत दिला दी।

कप्तान विराट के नाबाद 72 रन और शिखर धवन के शानदार 40 रनों की मदद से भारतीय टीम 19 ओवर में ही 150 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहे, मैं उनकी तरह ही बनना चाहता था: कप्तान कोहली

इस टी-20 मैच में विराट के साथ युवा खिलाड़ी श्रेयश अय्यर भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ये भी पढ़ें : टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी बनाने के बाद विराट कोहली ने खुद को दिया था मजेदार ईनाम

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंद पर 8 चौके जड़ते हुए 52 रन बनाए। वहीं तेंबा बावुमा के 49 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकट खोकर 149 रन बनाए। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले आखिरी चौके ने भारतीय टीम को विजय दिलाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version