4pillar.news

Mumbai Saga: जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मुंबई सागा फिल्म ने दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन

मार्च 21, 2021 | by pillar

John Abraham Mumbai Saga

Mumbai Saga: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मुंबई सागा फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है ।

Mumbai Saga फिल्म की कमाई

कोरोनावायरस प्रोटोकॉल की वजह से मुंबई सागा पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी । लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है । जॉन अब्राहम इमरान हाशमी की फिल्म ‘Mumbai Saga’ ने शुक्रवार के दिन रिलीज होते ही 2.82 करोड रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की थी । फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार ‘मुंबई सागा मूवी’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.40 करोड रुपए की कमाई की है । इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 5 कोड 22 लाख रुपए हो गई है ।

हालांकि जॉन की मुंबई सागा फिल्म की कमाई पर इसीलिए भी असर पड़ रहा है क्योंकि कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के कारण कई जगह पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है । कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म mumbai saga को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है । कोरोनावायरस के कारण लगे लॉक डाउन के बाद यह लगातार दूसरा शुक्रवार है । जब बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज हुई है । फिल्म मुंबई सागा को 2100 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया ।

हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन दूसरे साल भी रहे नंबर एक पर रहे ,जानिए दुनिया के टॉप टेन अभिनेताओं की कमाई के बारे में

mumbai saga के निर्देशक

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म mumbai saga को संजय गुप्ता ने निर्देशन दिया है । फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा काजल अग्रवाल, जैकी श्रॉफ ,सुनील शेट्टी ,प्रतीक बब्बर, रोनित राय ,गुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते भी विभिन्न किरदारों में नजर आ रहे हैं। स्टंट एक्शन फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ का बताया जा रहा है ।आने वाले दिनों में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अच्छा कारोबार करेगी ।

RELATED POSTS

View all

view all