Site icon www.4Pillar.news

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पर साधा निशाना, बताया सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ क्यों नहीं करती काम 

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर साधा निशाना, बताया सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ क्यों नहीं करती काम

कंगना रनौत ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर निशाना साधा है। इसके साथ ही कंगना ने सलमान खान, अक्षय कुमर और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम न करने की वजह भी बताई है।

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म ने 898 करोड़ रूपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिसके साथ ही ये फिल्म 2023 की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। वहीं अब कंगना रनौत ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर की इस फिल्म पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को सिर्फ ऐसी फ़िल्में पसंद आती है जिसमें महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ हो।

कंगना रनौत ने ‘एनिमल’ की सक्सेस के बारे में कही ये बात

दरअसल एक एक्स यूजर ने कंगना की फिल्म तेजस की तारीफ करते हुए लिखा,  ”कंगना स्टारर तेजस एक बेहतरीन फिल्म है। मुझे समझ नहीं आया कि यह फिल्म क्यों नहीं चली। करण जौहर और उनकी गैंग इनका करियर खत्म करना चाहता है। जरूर देखिए।’ कंगना ने अपनी इस फैन के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी फिल्मों के लिए पेड नेगटिविटी काफी ज्यादा है, मैं अभी तक काफी ज्यादा कोशिश कर रही हूँ। लेकिन दर्शक भी महिलाओं को पीटने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करते है जहां उनके साथ यौन वस्तुओं की तरह व्यवहार किया जाता है और उन्हें जूते चाटने के लिए कहा जाता है। यह उस व्यक्ति के लिए बेहद हतोत्साहित है, जो महिला सशक्तिकरण वाली फिल्मों को अपना जीवन समर्पित कर रहा है।”

पहले उम्रदराज पुरुषों के साथ मिलते थे रोल

वहीं अपने अगले पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वे सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम क्यों नहीं करती। कंगना ने लिखा, “फिल्मों का ये लेटेस्ट ट्रेंड जहां महिलाओं को केवल दीवार पर फूल बनकर रह जाना, हिंसक और अपमानजनक तरीके से उनके कपडे उतरना काफी भयावह है। मुझे उस समय की याद आती है, जब मैंने फिल्मों में एंट्री की थी, तब अश्लील आइटम नंबर और उम्रदराज पुरुषों के साथ घटिया और मूर्खतापूर्ण रोल करना बहुत कॉमन बात हुआ करती थी।”

सलमान, अक्षय और रणबीर के साथ इसलिए काम नहीं करती कंगना

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “कंई वर्षों के बाद वेतन समानता के लिए लड़ते हुए गैंगस्टर, वो लम्हे, फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, थलाइवी और तेजस जैसी महिला प्रधान फिल्मों को करते हुए मैंने कंई पंख लगाए। वाईआरएफ और धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ गई। अक्षय कुमार, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बड़े हीरो को ना कहा, इसलिए नहीं कि मेरी इनसे कोई पर्सनल दुश्मनी थी। बल्कि इसलिए क्योंकि ये सब कुछ मैं महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही थी। लेकिन आज फिल्मों में महिलाओं की स्थिति देखकर मेरा दिल बैठ जाता है… क्या इसके लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही दोषी है ? फिल्मों में महिलाओं की इस तीव्र गिरावट के लिए दर्शकों की कोई भागीदारी नहीं है ?”

Exit mobile version