कार्तिक आर्यन ने ‘कटोरी’ के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, कृति सेनन ने किया ये कमेंट 

कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे अपनी पेट डॉग कटोरी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। कार्तिक और कटोरी के इस वीडियो पर कृति सेनन सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट किया है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। कार्तिक अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है जिन्हे फैंस खूब पसंद करते है। हाल ही में उन्होंने अपनी पेट डॉग कटोरी के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कार्तिक और कटोरी के इस वीडियो पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है।

कार्तिक ने कटोरी संग शेयर किया वीडियो

इस वीडियो में कटोरी और कार्तिक जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान कटोरी को येल्लो एंड ब्लू कलर के खूबसूरत कपडे पहने देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘पोजर सिबलिंग। (Poser Siblings)’

कृति सेनन ने किया ये कमेंट

कार्तिक और कटोरी का यह वीडियो फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है। कृति सेनन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उफ्फ बिलकुल डिस्को की तरह। इन्हे जरूर मिलवाना चाहिए।’ बता दे कि ‘डिस्को’ कृति सेनन के पेट डॉग का नाम है। आयुष्मान खुराना की  पत्नी ताहिरा कश्यप ने कमेंट में लिखा, ‘टू क्यूट।’

वहीं कार्तिक आर्यन के एक फैन ने लिखा, ‘कार्तिक भाई आप बुरा मत मानना लेकिन कटोरी आपसे ज्यादा क्यूट है।’ दूसरे ने लिखा, ‘कटोरी को बॉलीवुड डेब्यू करना चाहिए।’

कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्मों की तो साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं उनकी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘फ्रेडी’ को भी दर्शको ने खूब पसंद किया था।

कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही कृति सेनन संग फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएँगे। इसके अलावा भी उनके पास सत्य प्रेम की कथा, और आशिकी 3, जैसी कंई फ़िल्में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version