Site icon 4PILLAR.NEWS

18213 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत

Figures: 18213 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत

Figures: देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 18213 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Figures: 18213 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के 625,544 केस दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक 18213 लोगों की मौत हो चुकी है। COVID-19 को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। अब तक 379,891 मरीज ठीक हो चुके हैं।

24 घंटों में 379 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के कारण भारत में पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ इसी दौरान 20903 COVID-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये पहली बार है जब एक दिन में इतने ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वायरस टेस्ट

भारत में 2 जुलाई तक 92,97,749 लोगों कोरोना वायरस टेस्ट किए गए। जिसमें से 2,41,576 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया।

Exit mobile version