चुनाव आयोग ने दिया गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर एक और नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में बिना इजाजत रैली करने के मामले में चुनाव आयोग ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश।

बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर एक नई मुसीबत में फंस गए है। दिल्ली में बिना इजाजत रैली करने के मामले में चुनाव आयोग ने करवाई की है। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि बिना इजाजत रैली करने के मामले में गौतम गंभीर पर एफआईआर दर्ज करे। 25 अप्रैल को गौतम गंभीर ने दिल्ली के जंगपुरा में चुनावी रैली की थी जिसकी इजाजत प्रशासन ने नही दी थी।

गौतम गंभीर पर करवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि बिना इजाजत रैली करने के लिए गौतम गंभीर को करवाई का सामना करना होगा। आयोग ने कहा है कि 25 अप्रैल को रैली की इजाजत न लेकर गौतम गंभीर ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी कारण आयोग के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के खिलाफ करवाई की।

पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मर्लेना को उतारा है। चुनावी हलफनामें के अनुसार गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार है। उनकी सालाना कमाई 12.4 करोड़ रुपए है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *