4pillar.news

मनीषा रानी ने पिता मनोज कुमार के बर्थडे पर लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

फोटो: मनीषा रानी अपने पिता के साथ

मनीषा रानी ने अपने पिता मनोज कुमार के बर्थडे पर कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर खूब प्यार लुटाया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पापा के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

मनीषा रानी ने पापा के बर्थडे पर शेयर किया प्यारा पोस्ट

बिग बोस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके चाहने वाले अक्सर उनकी हर एक  पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं मनीषा भी अपने फैंस को निराश नहीं करती और वे अक्सर अपने लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करती रहती है। वहीं आज मनीषा के पिता मनोज कुमार का बर्थडे है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पापा पर प्यार लुटाया है।

दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें उनके बचपन की है, तो कुछ फोटोज अभी की है। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपने पापा संग दुनिया घूमते हुए देखा जा सकता है।

मनीषा रानी के पापा कौन है ?

मनीषा रानी ने पिता मनोज कुमार के बर्थडे पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

इस तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने पिता के साथ फ्लाइट के सामने खड़े जोकर पोज देते देखा जा सकता है

वहीं इन तस्वीरों में रानी अपने पापा संग विदेश में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रही है।

इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने पिता संग काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करती है।

वहीं एक वीडियो में एक्ट्रेस को अपने पापा संग डांस करते देखा जा सकता है।

पिता के लिए लिखा प्यार भरा नोट

इन प्यारी सी फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने अपने पापा के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। मनीषा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। आप वर्ल्ड के बेस्ट पापा हो। मैं हर समय इस वर्ल्ड की सबसे प्यार बेटी बनने की कोशिश करती हूँ। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूँ मेरे हीरो।”

मनीषा रानी इतनी फेमस क्यों है ?

बता दे कि मनीषा रानी ने साल 2022 में बिग बोस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। वे इस शो की सेकेंड रनरअप रही थी। वहीं इसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया और वे इस शो की विनर बनी।

इन सब के अलावा मनीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका यूट्यूब पर एक चैनल है, जिसपर 4.47 मिलियन सब्सक्राइबर है। वहीं इंस्टाग्राम पर उनको 13 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है।

Exit mobile version