Martina Navratilova diagnosed with cancer: दिग्गज टेनिस खिलाडी मार्टिना नवरातिलोवा को एक बार फिर कैंसर हो गया है। उनको गले और ब्रैस्ट कैंसर हुआ है।
Martina Navratilova को फिर हुआ कैंसर
दिग्गज टेनिस खिलाडी मार्टिना नवरातिलोवा को फिर कैंसर हो गया है। उनके गले और स्तन में कैंसर हुआ है। यह पहली स्टेज में ही पकड़ में आ गया है। मार्टिना अमेरिका में रहती है। उनका जन्म चैस्लोवाकिया ,में हुआ है। नरातिलोवा अपना इलाज न्यूयॉर्क में कराएंगी। इससे पहले उनको साल 2010 में ब्रैस्ट कैंसर हो चूका है। वह कुछ ही महीनों में कैंसर को हराकर ठीक हो गई थी।
पहले स्टेज के कैंसर का पता चला
मार्टिना नवरातिलोवा ने एक ब्यान में कहा ,” दोहरा झटका सीरियस है लेकिन यह ठीक हो सकता है। मैं अनुकूल नतीजे की उम्मीद कर रही हूं। थोड़ी तकलीफ जरूर होगी मैं डटकर लड़ूंगी। ” मार्टिना ने पिछले साल नवंबर महीने में टेक्सास में हुए WTA फाइनल के दौरान अपनी गर्दन में बढ़े हुए लिम्फ नोड को देखा था। उस समय ब्यान में कहा गया था ,” जब तक यह लिम्फ नोड कम नहीं हुआ तो बायोप्सी कराई गई। जांच में पहले स्टेज के कैंसर का पता चला। मेडिकल चेकअप के दौरान स्तन में एक गांठ भी पाई गई , यह कैंसर की गांठ थी।
नवरातिलोवा ने कुल 59 बे ख़िताब जीते
नवरातिलोवा ने अपने टेनिस के करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 59 बे ख़िताब जीते हैं। जिसमें उन्होंने 18 सिंगल टाइटल , 10 मिक्स्ड डबल और 31 डबल्स ख़िताब जीते हैं। मार्टिना ने दो बार फ्रेंच ओपन टेनिस का ख़िताब जीता है। वह चार बार यूएस ओपन और 9 बार विम्बलडन टेनिस का ख़िताब जीत चुकी है। Published on: Jan 3, 2023 at 07:35
- जानिए कैसे टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने 4 महीने में 26 किलोग्राम वजन घटाया
- रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और फॉर्मूला वन माइकल शूमाकर रेसर सहित 11 अन्य के खिलाफ गुरुग्राम में दर्ज किया गया धोखाधड़ी का केस, जानें क्या है मामला
- शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा कर रही हैं नए प्यार की तलाश, पूर्व टेनिस स्टार किस के साथ बसाएंगी अपना घर
प्रातिक्रिया दे