4pillar.news

हरियाणा के निरंजन कश्यप ने मेक्सिको मूल की डाना से लॉकडाउन में रचाई शादी

अप्रैल 15, 2020 | by

Haryana’s Niranjan Kashyap married Dana of Mexico origin in lockdown

विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिसके कारण देश भर में आम सुविदाओं के साथ-साथ शादियां भी बंद हैं। लेकिन हरियाणा के निरंजन कश्यप ने मेक्सिकन नागरिक डाना से प्रेम विवाह किया है।

हरियाणा के रोहतक जिले के निरंजन कश्यप ने मेक्सिको मूल की नागरिक डाना से 13 अप्रैल को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की है। उनका विवाह कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच हुआ। ये भी पढ़ें: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वीडियो जारी कर दिया कोरोनावायरस से लड़ने संदेश

निरंजन कश्यप ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” हम भाषा सीखने वाली ऐप के माध्यम से मिले थे। डाना और उकसी मां शादी के लिए 11 फरवरी को भारत आ गए थे। ” ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में प्रेमी संग भागी लड़की, पुलिस ने किया उल्लंघन का केस दर्ज

रोहतक के निरंजन कश्यप ने आगे कहा ,” 17 फरवरी को हम दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आवेदन किया था। जिसके बाद 30 दिन का नोटिस मिला। यह नोटिस 18 मार्च को समाप्त होना था। लेकिन 19 मार्च को लॉकडाउन शुरू हो गया। इस लिए हम शादी नहीं कर पाए। हमने जिला कलेक्टर को शादी के लिए आवेदन भेजा। जिसके बाद उन्होंने हमारी शादी का प्रबंध करवाया। ” ये भी पढ़ें : IAS अधिकारी और IPS दुल्हन ने ऑफिस में ही रचाई शादी

RELATED POSTS

View all

view all