पंचकूला : आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ सभी को इकट्ठा होने की है जरूरत:शर्मा
आम आदमी पार्टी पंचकूला ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव को शहीद भगत सिंह चौंक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप नेता अंबाला लोकसभा अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलकर नए भारत एवं नए हरियाणा के निर्माण करने की तरफ अग्रसर है।
उन्होंने कहा, “पार्टी ने राज्य स्तर पर शहीदी दिवस के अवसर पर आज से हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। आम आदमी पार्टी आज पूरे हरियाणा में शहीदों को याद कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए तैयार है।”
आगे श्री शर्मा ने कहा कि आज देश की राजनीति की हालात देख कर तो स्वयं शहीदों की आत्मा भी रोती होगी। उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपनी कुर्बानियां दीं। आज देश के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। देश को एक बार फिर गुलामी की तरफ धकेला जा रहा है।
आप नेता श्री शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,”देश में हर वर्ग भाजपा सरकार से दुखी है। भाजपा ने देश में तनाव का माहौल पैदा किया हुआ है। लोकतंत्र खतरे में है। शहीदों द्वारा देखे गए आजाद भारत के सपनों को कांग्रेस बीजेपी ने पूरा करने की कभी कोशिश नहीं की।हमारे क्रांतिकारी वीर शहीदों ने एक खुशहाल भारत का सपना देखा था।भाजपा और कांग्रेस ने शहीदों के सपनों को धूमिल कर दिया।देश में जिस तरह का माहौल बना हुआ है,आज समय की जरूरत है कि हर एक भारतवासी आगे आए।”