Site icon 4pillar.news

भारत पहुंचने पर Prime minister नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का गले लगाकर किया स्वागत

Prime minister

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए अहमदाबाद को पुरो तरह सजाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनेर भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इसके अलावा 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ पहुंचा है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही डोनाल्ड ट्रंप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया। पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार वीडियो खूब हो रहा है वायरल,अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

एयरफोर्स वन विमान से सबसे पहले इवांका ट्रंप और जैरेड कुशनेर उतरे उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप उतरे। विमान से बाहर आकर सबसे पहले उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप काले रंग की बीस्ट कार में सवार हो गए। राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, हराने में 10 दिन भी नहीं लगेंगे

इसके बाद राष्ट्रपति साबरमती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी जी का चरखा चलाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तारीफ की। बॉलीवुड जगत के बारे में बात करते हुए उन्होंने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म और शाहरुख़ खान की तारीफ की।

Exit mobile version