अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनेर के साथ दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हुए हैं।राष्ट्रपति ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण दिया। इसके बाद ट्रंप दंपति ने आगरा का ताजमहल देखा। मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया।

हैप्पीनेस क्लास में पंजाबी भांगड़ा देखकर तालियां बजाने लगी मेलानिया ट्रंप: वीडियो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनेर के साथ दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हुए हैं।राष्ट्रपति ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण दिया। इसके बाद ट्रंप दंपति ने आगरा का ताजमहल देखा। मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने पहुंची। वहां लड़कियों ने उनके लिए पंजाबी गाने पर डांस प्रस्तुति दी। जैसे ही पंजाबी गाना बजा तो एक बच्चा खड़ा हो गया और पंजाबी गाने पर डांस करने लगा।डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार वीडियो खूब हो रहा है वायरल,अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

स्टेज पर लड़कियां इसी गाने पर डांस कर रही थी जबकि मेलानिया ट्रंप के पीछे एक बच्चा गाने के बोल सुनकर डांस करने लगा। मेलानिया ट्रंप ने पीछे मुड़कर देखा और उस बच्चे के डांस का आनंद लेने लगी। बच्चे के डांस को देखकर मेलानिया तालियां भी बजाने लगी। उनका ये वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड किया है। भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का गले लगाकर किया स्वागत

इससे पहले उत्साहित छात्रों ने मेलानिया ट्रंप का माला पहनाकर और माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया। अमेरिका की प्रथम लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के नानकपुरा सर्वोद्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। जहां उन्होंने अध्यापकों और छात्रों से मुलाकात की।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version