Rakhi Sawant ने वीडियो जारी कर कंगना रनौत समर्थकों पर उनके एक पुराने फोटो को पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल करने का आरोप लगाया है।
Rakhi Sawant का बड़ा आरोप
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने कंगना रनौत समर्थकों को उनका (राखी सावंत) एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए वीडियो जारी कर खरी खोटी सुनाई है। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम वीडियो जारी कर कहा कि जिस फोटो को कंगना समर्थक वायरल कर रहे हैं ,वह उनकी एक फिल्म का है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक का किरदार निभाया था।
Rakhi Sawant ने कंगना का फैंस सुनाई
कंगना रनौत समर्थको पर भड़कते हुए राखी सावंत ने कहा ,” हेलो दोस्तों! ये जो तोतली है ,बहुत फुदक रही है। उसके कुछ टुच्चे बकवास समर्थक हैं ,जो मेरी पाकिस्तानी झंडे के साथ फोटो वायरल कर रहे हैं। ”
Rakhi Sawant का ब्यान
अभिनेत्री ने आगे कहा ,” सुन लो मेरी बात, कान खोलकर ,तोतली परकटी के समर्थको ,जो तुम नेट से निकालकर मेरी वीडियो वायरल कर रहे हो वो मेरी फिल्म का करैक्टर है। जिसमें मैं पाकिस्तानी रोल कर रही थी। फिल्म का नाम है मुद्दा 370 जो कश्मीर पे फिल्म बनी थी। समझ में आया ये टुच्चापन बंद करो। ”
हालांकि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने किसी का नाम नहीं लिया और कहा जो भी अभिनेत्री को सपोर्ट कर रहे हैं उनको जल्द ही सच्चाई पता चल जाएगी। उन्होंने कंगना रनौत को बॉलीवुड अभिनेताओं पर आक्रमण करने के लिए खरी-खोटी सुनाई। राखी ने आगे कहा ,उर्मिला मांतोडकर ,तापसी पन्नू और जया बच्चन शेर हैं। हमारा बॉलीवुड ,हमारा महाराष्ट्र और हमारा भारत नंबर एक है।
मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक उड़ाना राखी सावंत को पड़ा भारी, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
राखी सावंत और कंगना रनौत के समर्थक ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं। इस समय राखी सावंत हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।