Rakhi Sawant Health Update : राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने बताया कि राखी की हालत सच में नाजुक है और वे इस बार कोई ड्रामा नहीं कर रही है।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं बीते दिन राखी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में ड्रामा क्वीन हॉस्पिटल के बेड पर बेहोशी की हालत में लेटे नजर आ रही थीं। बता दे कि राखी को दिल से जुडी गंभीर बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि ये राखी का कोई नया ड्रामा है। हाल ही में राखी के एक्स हस्बैंड रितेश ने इन तस्वीरों का सच बताया है।
Rakhi Sawant Health Update : रितेश ने दिया Rakhi Sawant का हेल्थ अपडेट
दरअसल हाल ही में सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयनी ने राखी सावंत के पूर्व पति रितेश का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश बता रहे है कि राखी इस बार कोई ड्रामा नहीं कर रही है। उनकी हालत सच में नाजुक है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को राखी के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा है।
वीडियो में रितेश कहते है- ये कोई मजाक का मुद्दा नहीं है। क्योंकि राखी ने अपनी ऐसी इमेज बना रखी है तो लोगों को लगता है कि वो जो भी का रही है सब ड्रामा है। मैं आपको सीधा बता रहा हूँ कि राखी की हालत क्रिटिकल है। उसके साथ भेड़िया आया भेड़िया आया वाली कहानी हमेशा रिपीट होती है और अब जब भेड़िया सच में आया तो उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं का रहा है। अब जब वे सच में क्रिटिकल तो लोगों को लगता है कि वे कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है, नाटक कर रही है। मैं चाहूंगा कि जो लोग दिल से राखी को जानते है वे उनके लिए प्रार्थना करे और वे जल्द ही रिकवर हो जाएंगी।’
Be First to Comment