Shahid-Kareena Video: करीना कपूर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर को गले लगाया। सालों बाद दोनों को साथ में देख फैंस को ‘Jab We Met’ के गीत और आदित्य की याद आ गई।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) में साथ काम किया था। इस फिल्म में शाहिद ने जहां आदित्य का किरदार निभाया था वहीं करीना एक चुलबुली लड़की गीत के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म में दोनों को प्यार भरी केमस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी।
वहीं उस दौरान दोनों के डेटिंग की खबरें भी काफी वायरल हुई थी। कहा जाता था कि ये कपल जल्द ही शादी भी करेगा। हालाँकि तभी इनका ब्रेकअप हो गया था और ब्रेकअप के बाद दोनों ने पब्लिक इवेंट्स में एक दूसरे को अवॉइड करना शुरू कर दिया था। वहीं हाल ही में एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ (Shahid-Kareena Video) जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए।
Shahid-Kareena Video, करीना कपूर ने शाहिद को लगाया गले
दरअसल आज जयपुर में IIFA इवेंट हो रहा है। इस इवेंट के कंई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। व्ही सामने आए एक वीडियो में कि करीना कपूर को शाहिद कपूर से गले मिलते देखा जा सकता है,इसके बाद दोनों खूब बातचीत भी करते नजर आए। शाहिद और करीना को सालों बाद साथ देख फैंस को जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद आ गई।
खुश हुए फैंस
करीना-शाहिद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओह फाइनली दे मेट अगेन।’ एक ने लिखा, ‘गीत और आदित्य का आखिरकार रीयूनियन हो ही गया।’ एक ने लिखा, ‘मुझे इन दोनों को साथ में देखकर काफी अच्छा लग रहा है। एक ने लिखा, ‘करीना शाहिद से बात करते हुए एकदम गीत की तरह लग रही है।’
Pingback: Kareena Randhir: करीना कपूर ने शेयर की क्यूट तस्वीर