Shehnaaz Gill ने प्रकृति के बीच बिताए सुकून के पल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
अप्रैल 24, 2024 | by
Shehnaaz Gill : इन तस्वीरों में शहनाज प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताते हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस के बैकग्राउंड में पानी का बहता झरना, हरे-भरे पेड़, पौधे और…
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को प्रकति से बेहद प्यार है। अपने बीजी शेड्यूल से समय मिलते ही शहनाज हरी-भरी जगहों पर घूमने निकल जाती है। वहीं अब एक बार फिर शहनाज प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बीतते नजर आई। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उन्हें झरने के पास बैठे देखा जा सकता है।
नेचर की गोद में Shehnaaz Gill
दरअसल हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नजर आ रही है। इस दौरान अभनेत्री को शहर के भागदौड़ भरे जीवन से दूर प्रकति के खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है। सामने आई तस्वीरें में शहनाज एक बड़े से पत्थर पर बैठी है, वहीं उनके पीछे पानी का एक खूबसूरत झरना बह रहा है। वहीं खुला आसमान, बहता पानी पेड़-पौधे इन सब का दृश्य भी एकदम मन मोह लेने वाला है।
इन फोटोज में शहनाज कभी चुपचाप बैठकर प्रकति को निहारते नजर आ रही है, तो कभी उन्हें पानी के साथ खेलते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नेचर लव।’
इस फिल्म में नजर आएंगी शहनाज
बात करें शहनाज गिल की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा लीड रोल में है। वहीं इसके अलावा शहनाज के पास पंजाबी फिल्म ‘रन्ना च धन्ना‘ भी है। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आएँगे।’
RELATED POSTS
View all